आज से तीन दिन तक हिमाचल हाईकोर्ट में होगी सीएपीएस मामले में अंतिम बहस, निर्णय जल्द
हाइलाइट्स
-
आज से हिमाचल हाईकोर्ट में सीएपीएस मामले में सुनवाई
-
चुनावों के शोर के बीच आ सकता है फैसला
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। आज हिमाचल हाईकोर्ट में मुख्य संसदीय सचिव के मामले पर अंतिम बहस शुरू होगी। यह बहस तीन दिन तक चलेगा और जल्द ही चुनावी शोर के बीच इस मामले में फैसला आ सकता है। कोर्ट इसे अहम केस बता रहा है। बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार कांग्रेस के 6 विधायकों को सीपीएस बना रखा है। बीजेपी के 11 विधायकों और एक अन्य महिला ने इन नियुक्तियों को असंवैधानिक बताते हुए हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है।पिछली हियरिंग में अदालत ने कहा था कि अति महत्वपूर्ण मामले में जल्दी निर्णय दिया जाएगा। इसलिए 22, 23 व 24 अप्रैल को लगातार तीन दिन तक इस मामले में सुनवाई होगी। इस दौरान याचिकाकर्ता पक्ष और प्रतिवादी बनाए गए सीपीएस सरकार की ओर से बहस पूरी की जाएगी।
इन कांग्रेसी विधाकयों को मिला है सीपीएस का पद
रोहड़ू के एमएल ब्राक्टा, कुल्लू के सुंदर सिंह ठाकुर, अर्की के संजय अवस्थी, पालमपुर के आशीष बुटेल, दून के राम कुमार चौधरी और बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल शामिल हैं। सरकार इन्हें गाड़ी, दफ्तर, स्टाफ और मंत्रियों के समान वेतन दे रही है।