News

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में मनाया गया पर्यावरण दिवस

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन)। बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में पर्यावरण दिवस मनाया गया I इस अवसर पर लायन इको क्लब के विद्यार्थियों ,एनसीसी कैडेटों व एनएसएस स्वयंसेवकों और स्काउट एंड गाइड तथा प्रभारी अध्यापकों ने पर्यावरण दिवस पर कुनिहार कस्बे में रैली निकल कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया I पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पौधा रोपण किया और सभी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया | जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण को बचाए रखने तथा स्वस्थ रखने के लिए सभी बच्चों को जागरूक किया गया , पेड़ों को अधिक से अधिक लगाने व पेडों को काटने पर रोक लगाने का अनुरोध किया| इसमें लायन इको क्लब प्रभारी दिनाक्षी ,एन0 सी0 सी0 के प्रभारी अमर देव और एन0 एस0 एस0 प्रभारी पूनम शर्मा, स्काउट एंड गाइड प्रभारी पिंकी कुमारी भी बच्चों के साथ मौजूद रहे | विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की पर्यावरण दिवस पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया | जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता व् उप-विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया| विद्यालय मुख्याध्यापिका ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुधारना सरकार की ही नेतिक जिमेदारी नही इसके लिए हमे हर संभव प्रयास करना चाहिए जैसे पेडों से हमारा जीवन है तो हमारा भी यह कर्त्तव्य बनता है की हम पेड़ों को काटने से बचाएं| लायन इको क्लब प्रभारी दिनाक्षी ने भी बच्चों को पर्यावरण दिवस के महत्व और पर्यावरण संरक्ष्ण हेतु जानकारी प्रदान की I विद्यालय अध्यक्ष और अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने भी बच्चों को पर्यावरण दिवस की बधाई दी और पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा और पेड़ों को लगाने व उनको संरक्षित करने का सन्देश दिया है| कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए फल बांटे गये I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *