Local NewsNATIONALNewsShimlaSPORTS

रिज दो दिन पर बड़ी स्क्रीन में लीजिये स्डेडियम की तरह IPL देखने का मजा

 

  • क्रिकेट प्रेमियों के लिए रिज मैदान में फैन पार्क, 18 व 19 को आई.पी.एल. मैचों का लेंगे आनंद

शिमला। ृराजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर दो दिन क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम की तरह बड़ी स्क्रीन पर IPL देखने लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए रिज मैदान पर जोरों शोरों से तैयारीयां चली हुई हैं। क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर फ्री में 3 आई.पी.एल. मैचों का आनंद ले सकेंगे। BCCI 18 और 19 मई को शिमला में फैन पार्क बनाएगी। शनिवार को एक और रविवार को 2 आई.पी.एल. मैचों को दिखाया जाएगा। आई.पी. एल. सीजन-17 में इस बार बी.सी.सी.आई. की ओर से देश के विभिन्न शहरों में 50 फैन पार्क स्थापित किए जाने थे। अब प्रदेश में तीसरा और अंतिम फैन पार्क शिमला में बनाया जा रहा है। 18 मई शनिवार को शाम साढ़े 7 बजे से आर.सी.बी और चेन्नई के बीच मैच दिखाया जाएगा। इस फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों की निःशुल्क एंट्री होगी। एच.पी.सी.ए. के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बी.सी.सी.आई. की ओर से 18 और 19 मई को शिमला में फैन पार्क बनाया जाएगा। इसमें बड़ी स्क्रीन पर आई.पी.एल. के 3 मैचों को लाइव प्रसारण किया जाएगा।
क्या कहते हैं मेयर

नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि रिज पर आई. पी. एल. मैच का इवेंट 18 और 19 मई को होने जा रहा है। इसमें स्टेडियम बनाकर लोगों को मैच देखने का मौका मिल सकेगा। खेल प्रेमियों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री होगी। नगर निगम के सहयोग से यह इवैट होने जा रहा है। इसके लिए रिज पर बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है और वी. वी. आई.पी. लोगों के बैठने के लिए अलग से बॉक्स बनाए जाएंगे। ड्रोन से शिमला शहर की खूबसूरती को मैच के दौरान प्रसारित किया जाएगा। इससे बाहरी देशों के पर्यटकों को शिमला की हसीन वादियां देखने को मिलेगी। मेयर ने कहा कि ड्रोन से शहर के सुदंर शॉट्स लिए जाएंगे, ताकि पहाड़ो की रानी की सुंदरता को देश-दुनिया देख सके। इस इवैट की एक दिन की फीस 85 हजार रुपए है, जो कंपनी नगर निगम को देगी।
“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *