जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, छह आतंकी मरे, दो जवान शहीद
हाइलाइट्स
-
रविवार सुबह एक आर्मी कैंप पर हमला, एक जवान घायल
-
सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू
जम्मू(भाषा)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार (7 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन जारी मुठभेड़ में मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में अबतक 6 आतंकी मारे गए हैं। दो जवान शहीद हुए हैं। मुदरघम में एक-दो आतंकियों और चिन्निगम फ्रिसल में एक और आतंकी के छिपे होने की संभावना के चलते दोनों जगहों पर ऑपरेशन चल रहा है।
#WATCH | Srinagar: On the Kulgam encounter, J&K DGP RR Swain says, "According to confirmation, encounters have happened on two different encounter sites. 6 terrorists have been neutralised… Undoubtedly this is a big milestone for the security forces and these successes matter… pic.twitter.com/z9eI3MIUBG
— ANI (@ANI) July 7, 2024
मुदरघम में आज सुबह दो आतंकी मारे गए हैं। यहां शनिवार (6 जुलाई) को एक आतंकी मारा गया था। एक जवान शहीद हो गया था। कुलगाम के चिन्निगम फ्रिसल में कल चार आतंकी मारे गए। एक जवान शहीद हुआ था। दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में आतंकियों ने रविवार सुबह एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। इसमें एक जवान घायल हो गया। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी घने जंगल के रास्ते भाग गए। सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।