ढालपुर मैदान के बजाय घर की छत पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, बाल – बाल बचे पर्यटक और पैराग्लाइडर
हाइलाइट्स
-
क़ुल्लू की पीज पैराग्लाइडिंग साइट से एक बड़ा हादसा होते हुए टला
-
हवा का रुख तेज होने के कारण पैराग्लाइडर दिशा भटका और शीशामाटी में की लैंडिंग
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुल्लू/चंबा। हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का रोमांच खतरनाक साबित हो रहा है। हाल ही में बिलिंग और लाहौल स्पीति के हादसों के बाद रविवार को एक पर्यटक और पैराग्लाइडर की जान बाल बाल बची है। हुआ यूं कि पीज पैराग्लाइडिंग साइट से टेकआफ करने के बाद तेज हवा के कारण पैराग्लाइडर दिशा भटक गया। लेंडिंग ढालपुर मैदान में होनी थी, लेकिन दिशा भटका पायलट शीशामाटी बस्ती की ओर चला गया और एक मकान की छत पर लैंडिंग करनी पड़ी। जिस कारण पॉयलट और पर्यटक की जान बच गई है। मकान की छत पर पैराग्लाइडर उतरने के बाद आसपास के लोग भी पहुंचे। जिला पर्यटन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीटीडीओ मंडी मनोज कुमार मामले की जांच की जा रही है। ऑपरेटर को नोटिस भेजा जाएगा।