News

चुनाव आयोग: हिमाचल समेत छह प्रदेशों में गृहसचिव हटाने के आदेश

 

हाइलाइट्स

  • सीएम कार्यालयों का प्रभार देख रहे सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटाया
  • पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख को हटाने के भी चुनाव आयोग ने जारी किए  आदेश

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनावों में आचार संहिता लग चुकी है। निर्वाचन आयोग ने हिमाचल समेत छह प्रदेशों में सीएम कार्यालयों में प्रभार संभाल रहे गृह सचिवों का तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं।

निर्वाचन आयोग ने गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के सीएम कार्यालयों में प्रभार संभाल रहे गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया।  निर्वाचन आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया है, जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख को हटाने के भी आदेश दिए हैं। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *