सोलन में तीन नई पार्किंग बनाने की कवायद तेज
हाइलाइट्स
-
शुक्रवार को एनआईटी हमीरपुर ने मिट्टी की जांच के लिए सैंपल
-
रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कार्य होगा शुरू, जांच रिपोर्ट के आधार पर बनेगा स्ट्रक्चर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर में नई पार्किंगों का निर्माण की कवायद तेज हो गई है। शहर के पुराने बस अड्डे पर मल्टी स्टोरी पार्किग बनाने के लिए मृदा परिक्षण का कार्य शुक्रवार को किया गया। एनआईटी हमीरपुर की टीम ने सोलन नगर निगम की टीम के साथ मिलकर यहां पर मिट्टी की जांच करने का कार्य किया। इसके अलावा सोलन शहर के ठोड़ो मैदान के नजदीक व नगर निगम कार्यालय के नजदीक भी मिट्टी की जांच की गई, ताकि आने वाले समय में यहां पर भी पार्किग स्थलों का निर्माण किया जा सके। नगर निगम की एसडीओ अल्पना ठाकुर ने बताया कि अभी मिट्टी की जांच की जा रही है और आने वाले समय में इस जांच रिपोर्ट के आधार पर स्ट्रक्चर बना के लिए योजना तैयार होगी। एआईटी हमीरपुर के अनुसार सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर बहु मंजिला पार्किंग बनाने के लिए मिट्टी की जांच की जा रही है। इससे पता चलेगा की मिट्टी में कितनी स्ट्रैंथ है और वह कितना मंजिलों का भार सह सकेगी। इसकी जल्द रिपोर्ट बनाकर नगर निगम सोलन को भेज दी जाएगी।