News

मुंबई और हिमाचल का ड्रग्‍स कनेक्‍शन: हिमाचल से मुंबई तक ट्रेन में पहुंच रही नशे की खेप,  हाथ और पैरों में पटि़्टयां बांध छिपाई जा रही ड्रग्‍स

 

हाइलाइट्स

  • वर्सोवा पुलिस ने  बड़े नेटवर्क के पर्दाफाश का किया दावा 
  • दो अरेस्‍ट आरोपियों में से एक मनाली और दूसरा मुंबई का
  • मनाली के गांव से जुड़े नशा तस्‍करी के तार
  • जोगिंद्रनगर रेलवे स्‍टेशन से चढ़े पंद्रह लोगों की तलाश

Akhilesh@Newsdesk


मनाली/मुंबई। हिमाचल से मुंबई तक चरस और नशीली दवाओं की खेप रेलगाडि़यों में पहुंच रही है। शातिर खुद को घायल बताकर हाथ और पैरों में बंधी पटि़्टयों में नशे की खेप छिपाकर तस्‍करी को अंजाम दे रहे हैं। वर्सोवा पुलिस ने ऐसे बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस का दावा है कि इस गैंग को मनाली और मंबई से आपरेट किया जा रहा है। तीन मार्च को दस से पंद्रह ऐसे लोग जोगिंद्रनगर रेलवे स्‍टेशन से चढ़े हैं, जिनके पास भारी मात्रा में नशे का सामान हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक की पहचान हिमाचल के मनाली के सागर राणा के रूप में हुई है और दूसरे की पहचान वर्सोवा, मुंबई निवासी इम्तियाज शेख के रूप में हुई। उधर, हिमाचल पुलिस को इसकी अभी जानकारी नहीं है।

https://www.mid-day.com/mumbai/mumbai-crime-news/article/mumbai-police-bust-gang-supplying-drugs-from-himachal-pradesh-via-train-23340309

 

मिडडे मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार पुलिस ने बताया कि गिरोह हिमाचल प्रदेश से रेलवे के जरिए दिल्ली और मुंबई तक ड्रग्स की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी राणा के पास से करीब 2 किलो चरस (कैनबिस कंसंट्रेट) जब्त की है। आरोपी सागर राणा और उसका गिरोह मनाली के एक गांव से संचालित होने वाले ड्रग आपूर्तिकर्ता हैं। वे गांवों में घर पर ही ड्रग्स का उत्पादन करते थे, फिर हर हफ्ते ट्रेन और सरकारी बसों के जरिए मुंबई जाते थे, जहां हमेशा भीड़ रहती थी। वे अपने हाथों और पैरों को पट्टियों से लपेटते थे और अंदर चरस के पैकेट छुपाते थे। मनाली के पास जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन से लगभग 10-15 लोग एक ही ट्रेन में चढ़े हैं और  प्रत्येक व्यक्ति अपनी पट्टियों में कम से कम 3-4 किलोग्राम ड्रग्स छिपाकर लाया है।

पहले दिल्‍ली में की ड्रग्‍स की डिलीवरी


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 मार्च को आरोपी 5 किलो से अधिक ड्रग्स लेकर मनाली से मुंबई आया। पहले उसने दिल्ली में ड्रग्स की डिलीवरी की, फिर मुंबई के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ी। रात करीब 11 बजे वह वर्सोवा पहुंचा और मुलाकात की। एक अन्य आरोपी, इम्तियाज शेख, वर्सोवा में एक ड्रग तस्कर है। वर्सोवा पुलिस को आरोपी राणा के ड्रग्स के साथ आने और एक अन्य आरोपी शेख के साथ उसकी मुलाकात के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को दबोचा है।

 

इस तरह हुआ पर्दाफाश


वरिष्ठ निरीक्षक गणेश पवार के मार्गदर्शन में, वर्सोवा पुलिस टीम जिसमें पीआई श्रीकांत निचल, एटीसी अधिकारी एपीआई अमित जाधव, कांस्टेबल खोंडगे, खैरनार और पठान, साथ ही जाधव का पता लगाने वाली टीम शामिल थी, वर्सोवा में फोर बंगलों में अच्छुतराव पटवर्धन मार्ग पर पहुंची। आरोपी राणा एक प्लास्टिक बैग में लगभग 2 किलो चरस ले जा रहा था और उसे अपनी टी-शर्ट के अंदर छिपा रहा था जब उसकी मुलाकात दूसरे आरोपी इम्तियाज शेख से हुई। मौके से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया और पुलिस ने राणा के पास से करीब 2 किलो और इम्तियाज शेख के पास से 500 ग्राम चरस बरामद की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

 

यह किया खुलासा


जांच के दौरान आरोपी राणा ने खुलासा किया कि कैसे वे कई सालों से हिमाचल प्रदेश से दिल्ली और मुंबई तक ट्रेन के जनरल डिब्बों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे।  इस गिरोह के मुंबई और दिल्ली में कई ड्रग पेडलर संपर्क हैं।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस बार इस गिरोह के करीब दस से पंद्रह  लोग पट्टियों में ड्रग्स छिपाकर मुंबई आए थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से उन सभी का पता लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133