हिमाचल की पारंपरिक संस्कृति को गायकी से रोशन करना है सपना: जोनी ठाकुर
हाइलाइट्स
-
शुरूआती दौर में 17 साल की आयु में लाईव परफोरमेंस से कलामंच में दी प्रस्तुतियां
-
अब देश के बड़े कलाकारों के साथ मचा रही है धमाल
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर (मंडी), राजेश शर्मा। हिमाचल की पारंपरिक संस्कृति को गायकी के क्षेत्र में प्रदेश व देश में रोशन कर रही जोगेंद्रनगर की लोक गायिका जोनी ठाकुर का सपना एक अच्छी प्लेबैक सिंगर बनने का है। अपनी सुरीली आवाज से गायकी के जलवे बिखेरती जल्द ही बड़ी फिल्मों में प्लेबैक सिंग भी नजर आएगी। महज 17 साल की आयु में लाईव परफोरमैंस से अपने जीवन के कलामंच का आगाज करने वाली लोक गायिक जोनी ठाकुर दिल्ली और मुम्बई में भी बड़े स्टेज शो कर चुकी है। यूट्यूब पर अभी तक करीब 25 गाने लॉंच हो चुके हैं। एक खास बातचीत में जोगेंद्रनगर में जोनी ठाकुर ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन सोनी ठाकुर के नक्शे कदम पर चलते हुए गायकी के क्षेत्र में हिमाचल का नाम रोशन करने का सपना रखती है। उनका सपना एक अच्छी और सफल सिंगर बनने का है। हिमाचल की हरी भरी वादियों में लॉंच हो रहे उनके वीड़ियो एलबम से वह स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रही है।
जोनी ठाकुर ने कहा कि उनकी इस कामयाबी में लोगों के ताने भी उनकी राह नहीं रोक पाए हैं। पिता कर्म सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए हैं। उनका भाई देवलोक भारतीय सेना में शामिल होकर गुजरात में देश सेवा में समर्पित है। परिवार के अधिकांश सदस्य सेना में शामिल होकर देश की आन वान के लिए समर्पित हैं लेकिन वह बीते 18 सालों से वह गायकी के क्षेत्र में नाम कमा रही है। अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्री, रामपूर लवी मेला, बैजनाथ में शिवरात्री महोत्सव के अलावा प्रदेश से बाहरी राज्यों में भी स्टेज शो और जागरण में अपनी सुरीली आवाज का परचम लहरा चुकी है। माता-पिता और अपनी तीन बहनों के सहयोग से लोक गायकी में अपने सपनों को जिंदा रखा। उनके द्वारा गाए गए लोकगीतों पर आधारित एलबम को यूट्यूब में लाखों लोगों ने देखा है। बताया कि जल्द ही पर्यटन नगर कुल्लू मनाली, बरोट, बीड़ बिलिंग और चंबा में इसकी शूटिंग का दौर शुरू होगा। हिमाचल गोट टैलेंट सीजन भाग एक की फाइनालिस्ट और हिमाचल एकता मंच के द्वारा संगीत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हिमाचल गौरव अवार्ड से अलंकृत जोनी ठाकुर इससे पहले मेरे बाबा बालकनाथ जी के दो भजनों में भी कीर्तीमान स्थापित कर चुकी है। मेले जाणा सिद्ध जोगी दे जो कि पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम की कंपनी में रिलीज हुआ है। झंडेया ने रूण झुण लाई वीड़ियो एलबम के बाद हिमाचल की संस्कृति पर आधारित लोक गायिका की कई वीड़ियो एलबम भी लॉंच हो चुकी है।