News

दीपावली पर मिट्टी के दिए का कारोबार फीका, चाइनीज दिए बन रहे पसंदीदा

Diwali Clay Lamps: दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दिए का कारोबार इस बार फीका पड़ गया है, जबकि चाइनीज दिये की मांग बढ़ी हुई है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है, और इस दिन लोग दीये, मोमबत्तियों और लाइटों से अपने घरों को सजाते हैं।

पांवटा साहिब में बात करें तो यहां मिट्टी के दिए की रौनक चाइनीज दिए ने फीकी कर दी है।  बाजारों  में मिट्टी की दुकानें मुट्ठी भर ही नजर आ रही है  भीड़ कम है, जबकि चाइनीज दुकानों पर लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मिट्टी के दिए बनाने के लिए वे दो महीने पहले से तैयारी करते हैं, लेकिन इस बार मिट्टी के दिए कम बिक रहे हैं।

दुकानदारों ने बताया कि लोग अब ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते, जिसके कारण वे मिट्टी के दिए की बजाय चाइनीज विकल्पों को प्राथमिकता दे रहे हैं। मिट्टी के दिए में तेल डालना और रुई डालना जैसे काम करना पड़ता है, जिससे लोग इनकी जगह चाइनीज दिए खरीदना पसंद कर रहे हैं। एक दुकानदार ने कहा कि पिछले साल लाखों रुपए के मिट्टी के दिए बिके थे, लेकिन इस बार कारोबार में काफी कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *