News

कुनिहार में जिला स्तरीय अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता संपन्‍न

विद्यालय के सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि
जिला के 16 स्कूलों व 11 ब्लॉक के 594 छात्र खिलाड़ियों ने लिया भाग

Kunihar: जिला स्तरीय अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुनिहार में समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथि ने 16 विद्यालयों व 11 ब्लॉक के निजी और सरकारी विद्यालयों के 594 छात्र खिलाड़ियों की परेड की सलामी ली।
मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय के मुख्य गेट पर किया गया। समापन कार्यक्रम का आगाज विद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरम् से किया। विद्यालय की छात्राओं ने इस मौके पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिला क्रीड़ा संघ सोलन ने मुख्यातिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया। एडीपीओ क्रीड़ा संघ सोलन महेंद्र कुमार और स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक ने मुख्यातिथि को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने सभी विजेता व उप विजेता टीमो को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया।उन्होंने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को ऊंचा मुकाम तय कर सफलता पाने का मंत्र दिया।उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने व अपने अभिवावकों सहित गुरुजनों का सम्मान करने को कहा।विद्यालय की लड़कियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये अपनी ओर से 11 हजार रु दिए।इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक, पंचायत प्रधान जगदीश अत्रि,उप प्रधान रोहित जोशी,कैलाश कौशल सहित एडीपीओ जिला क्रीड़ा संघ सोलन सहित डीपी व पीटीआई मौजूद रहे।
मेजर खेलो में फुटबाल में कुनिहार विजेता व सोलन उप वोजेता रहा,हॉकी में जगातखाना विजेता व कुनीहर उप विजेता रहा,बास्केटबाल में सुबाथू विजेता व एलपीएस अर्की उप विजेता,हैंड बाल में नवगावं विजेता व सौर उप विजेता रहा,जुडो में सोलन विजेता व कोठी देवरा उप विजेता रहा,वॉलीबॉल में कंडाघाट ब्लॉक विजेता व धर्मपुर ब्लॉक उप विजेता,कबड्डी में नालागढ़ ब्लॉक विजेता रहा,खो खो में धर्मपुर ब्लॉक विजेता व धुन्दन ब्लॉक उपविजेता,बैडमिंटन में सोलन ब्लॉक विजेता व पट्टा महलोग उपविजेता रहा।मार्च पास्ट की शील्ड सोलन के नाम रही।

अन्‍य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *