गैर भाजपा राज्यो सरकारों से हो रहा भेदभाव, कैसे पूरा होगा विकसित भारत का सपना
-
नही बढ़ेगा बसों का किराया: नरेश चौहान
Post Himachal, Shimla
नीति आयोग की बैठक में न जाने को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर सीएम के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने पलट बार किया है और कहा कि गैर भाजपा की जहा सरकारें है वहा पर केंद्र सरकार भेदवाव कर रही है। नीति आयोग की बैठक में जो मुख्यमंत्री गए उनकी बातए तक नही सुनी गई।भाजपा नीति आयोग की बैठक में जाने को लेकर बयानबाजी कर रहे है लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जनता को बताए कि हिमाचल को विशेष पैकेज दिलाने के लिए कितनी बार वे प्रधानमंत्री है वित्त मंत्री से मिले हैं।उनकी जिम्मेवारी बनती है क्योंकि दिल्ली में भाजपा की सरकार है।केंद्र सरकार ने अपने मित्र सहयोगी राज्यो की सरकारो के लिए अपने दरवाजे खोले ओर बजट दिया।लेकिन हिमाचल जो बीत वर्ष आपदा से जूझ कर निकला उंसके लिए इस बजट में कुछ नही दिया गया।उन्होंने कहा कि यदि बार बार बात न सुनी जाए तो बैठक का वहिष्कार ही रास्ता होता है। प्रधानमंत्री विकसित भारत का एक तरफ दावा करते हैं वहीं जहां पर गैर भाजपा सरकार हैं उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है ऐसे में किस तरह से विकसित भारत का सपना पूरा हो सकता है। वही नरेश चौहान ने बस में किराए की बढ़ोतरी करने से साफ इनकार किया उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार ने इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया है लेकिन प्रदेश वित्तीय सिथिति सुधारने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। पूर्व कि भाजपा सरकार ने हिमाचल में कर्ज में डुबो दिया है और वित्तिय स्तिथि को बहुत ज्यादा खराब कर दिया है जिसे पटरी पर लाने के प्रयास मुख्यमंत्री कर रहे है।