चंडीगढ़ मनाली एनएच में दरारें, धंस सकती है सड़क
हाइलाइट्स
-
हिमाचल में कई स्थान बारिश को तरसे, कहीं बरसी तबाही
-
चंबा, ऊना हमीरपुर में सामान्य से भी कम बारिश
-
किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति में 10 MM से भी कम बारिश
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल में कई स्थान बारिश को तरसे गए हैं और कहीं आसमान से तबाही बरस रही है। मंडी जिला में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। मंडी से पंडोह के बीच 4 मील के पास डंगा धंसने से यातायात बंद होने का खतरा है। यहां वन वे ट्रैफिक चल रही है। यदि मार्ग धंसा को कटौला बजौरा वैकल्पिक मार्ग ही रह जाएगा। बारिश से ब्यास नदी और सुकेती खड्ड का जल स्तर बढ़ा है। सराज घाटी में भी जगह- जगह भूस्खलन से नुकसान हुआ है। सराज में एक बाइक और एक गाड़ी नाले में मलबे में दब गई। भारी बारिश के बाद मंडी जिला में 62 सड़कें और 126 बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप्प पड़ गए हैं।
यहां ओरेंज अलर्ट के बावजूद कम बारिश
25 जून से 2 जुलाई तक बीते एक सप्ताह में निरंतर ऑरेंज अलर्ट के बावजूद अच्छी बारिश नहीं हुई। किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति में तो 10 MM से भी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान भी केवल धर्मशाला में 40 मिलीमीटर (MM), नाहन में 16 MM और शिमला व सुंदरनगर में भी मात्र 0.2 MM बारिश हुई है, जबकि बीते कल भी पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया था। चंबा में सामान्य से भी कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से 9 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।