Local NewsNATIONALNewsPOLITICS

कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ में लहराया जीत का परचम, सुक्‍खूू के गृहजिला हमीरपुर में भाजपा की जीत

हाइलाइट्स

  • देहरा से मुख्यमंत्री सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर पहुंची विधानसभा
  • 10 जुलाई के उपचुनाव के बाद आज मतगणना में नतीजे घोषित 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर में हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ में जीत का परचम लहराया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के आशीष शर्मा विजय रहे हैं।10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज मतगणना के बाद घोषित कर दिए गए हैं। दो सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। शिमला में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में चुनाव नतीजे आने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक जुड़े हुए हैं और मिठाइयां बांट तथा नाटी डालकर जीत का जश्न मना रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पटाखे भी फोड़े।

देहरा से सीएम की पत्‍नी विजयी


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से चुनाव जीत गई हैं। कांग्रेस को देहरा विधानसभा क्षेत्र से कई दशकों बाद जीत का स्वाद चखने को मिला है। यहां बीते दो विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह विजयी रहे थे लेकिन इस बार होशियार सिंह अपनी चुनावी किस्ती पर नहीं लगा सके और हैट्रिक से चूक गए। इसके विपरीत कांग्रेस की उम्मीदवार व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर का यहां खूब जादू चला और देहरा के मतदाताओं ने अपनी बेटी को विधानसभा पहुंचा दिया। कमलेश ठाकुर 9399 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। कमलेश ठाकुर को 32737 और होशियार सिंह को 23338 वोट पड़े।

 

हमीरपुर से भाजपा के आशीष जीते


हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा भाजपा के आशीष शर्मा से पराजित हो गए। आशीष शर्मा ने यहां 1571 वोटों से जीत दर्ज की। भाजपा के आशीष शर्मा को 26616 और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को 25184 मत पड़े। आशीष शर्मा इससे पहले हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे लेकिन उन्होंने बीते 22 मार्च को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और फिर से विधानसभा पहुंचने में सफल रहे।

 

नालागढ़ से कांग्रेस के बाबा विजेता 


नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के हरदीप बाबा विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के के एल ठाकुर को 6870 मतों से हराया। के एल ठाकुर नालागढ़ से अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते थे लेकिन उन्होंने भी 22 मार्च को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर फिर से चुनाव मैदान में उतरे थे। भाजपा के के एल ठाकुर को हराने में यहां से बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हरप्रीत सैनी ने अहम भूमिका निभाई। हरप्रीत सैनी भाजपा के ही बागी नेता है और उन्होंने लगभग 10000 वोट हासिल किए।

 

जीत के बाद क्‍या कह रहे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133