रामपुर के डमराली में बादल फट, जानी नुकसान नहीं, ऊना को संतोषगढ़ से जोड़ने वाला पुल टूटा
Highlights
-
नाले की आवाजें और गड़गड़ाहट सुनकर लोग रात में ही घरों से बाहर भागे
-
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 2 जगह वनवे, सुबह सात बजे मार्ग को अस्थाई रूप से खोला
-
मोबाइल सेवा भी हांफी, एक कंपनी का ही मोबाइल नेटवर्क कर रहा काम
Post Himachal, Rampur
हिमाचल प्रदेश बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई क्षेत्रों में बीती रात भारी बारिश ने फिर अपना रोद्र रूप दिखाया है। शिमला जिला के डमराली में बादल फट गया। जिसके बाद तकलेच नाला में जलस्तर कई गुणा बढ़ गया। डमराली क्षेत्र से पानी का सैलाब तकलेच नाला में आ गया। इस नाले की आवाजें और गड़गड़ाहट सुनकर लोग रात में ही घरों से बाहर भागे। अभी तक किसी भी प्रकार के जान व माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बादल फटने की सूचना पर जिला प्रशासन आधी रात घटनास्थल पर पहुंचा। रामपुर क्षेत्र के लोग इसलिए ज्यादा दहशत में आ गए क्योंकि 17 दिन पहले ही रामपुर के समेज खड्ड ने भारी तबाही मचाई और 36 लोग गांव समेत बह गए। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 6 घंटे के लिए चंबा और कांगड़ा जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया।ना जिला में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। वहीं, ऊना को संतोषगढ़ कस्बे से जोड़ने वाला पुल भारी बारिश से टूट गया। एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया। उसे वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू किया। उधर, किन्नौर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-5 फिर से वाहनों के लिए बंद हो गया है। निगुलसरी में सड़क चार से पांच फीट नीचे धंस गई है। इससे पूरा जिला राजधानी शिमला से कट गया है। यहां पर 10 दिन से बार-बार लैंडस्लाइड हो रहा है और इन 10 दिनों में मुश्किल से 25 घंटे हाईवे खुल पाया है। मगर बीती शाम को पूरी सड़क ही धंस गई है। इससे हाईवे के जल्द बहाल होने की उम्मीद नहीं है।