Local NewsLok Sabha ElectionMandiNATIONALNewsPOLITICS

झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है छेटा पप्‍पू : कंंगना

हाइलाइट्स

  • इससे उम्‍मीद क्‍या की जा सकती है जब बड़ा पप्‍पू कहता है कि हमे शक्ति का ही विनाश कर देना है

  • मां बाप के नाम के बिना मायानगरी में कमाया नाम, पा‍लिटिक्‍स में आना चाहती हूं तो उसे क्‍यों हो रही जलन

  • उधव ठाकरे से लेकर वीरभद्र परिवार पर कंगना ने साधा जोरदार निशाना

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मनाली। चुनावी प्रचार के दौरान कंगना रणौत ने राहुल गांधी, विक्रमादित्‍य सिंह से लकर उद्धव ठाकरे तक पर तीखे निशाने साधे। विक्रमादित्‍य और वीरभद्र परिवार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है छेटा पप्‍पू। अब आप इससे उम्‍मीद ही क्‍या कर सकते हैं जब  इससे सीनियर बड़ा पप्‍पू कहता है कि हमें शक्ति का विनाश कर देना है।
छोटा पप्‍पू कहता है कि मैं कलंकित हूं और अपवित्र हूं। अपने बाप और मां के नाम के बिना मायानगरी मुंबई में नाम कमाया। इसलिए उसे लगता है कि मैं अपवित्र हूं। उसे क्‍यों जलन होती है कि मैं पालिटिक्‍स में आना चाहती हूं। राजा महाराजाओं का नाम गया। कहा कि पुरुष प्रधान समाज है। अगर पुरुष प्रधान समाज में पालिटिक्‍स में अगर आपकी बेटी छोटा अस्तित्‍व ढंूढ रही है। इसमें हर्ज क्‍या है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमाना है। ऐसे लोगों की नहीं चलेगी। कोई भी महिलाओं को धमका नहीं सकता। महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे ने मुझे धमकाया था, उसका हश्र क्‍या हुआ। उन्‍होंने कहा कि वो कहता है कि मैं गोमास खाती हूं और उसके पास एक वीडियो है, वो वीडियो दिखाता क्‍यों नहीं। कोई फोटो होगा कोई वीडियो होगा। वो एक नंबर का पलटूबाज है छोटा पप्‍पू। एक और पप्‍पू मेरी जिंदगी में आया। उद्धध ठाकरे। उसने मुझे धमकाया, मेरा घर तुड्वायाा, मुझे जेल में डालने की कोशिश की।

बता दें कि आज कंगना मनाली और कुल्‍लू दौरे पर थी। ठेठ कुल्लवी पट्टू को पहनकर कंगना माल रोड से पैदल चलते हुए मनुरंगशाला पहुंचीं। काले व सफेद डब्बे के डिजाइन वाला पट्टू और किनौरी टोपी पहनकर पहुंची कंगना के दीदार को माल रोड के दोनों ओर भारी भीड़ जुटी। कंगना ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। माल रोड में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने माल रोड में स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी के प्रभारी गोविंद ठाकुर, लाहौल से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133