शांतिनिकेतन सुबाथू के होनहारों ने पिंजौर में जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल
गुरुकुल ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ को 3 गोल से हराया , टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया था भाग
Post Himachal, Subathu
Blog Kapil Gupta: शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल सुबाथू के होनहारों ने पिंजौर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर में दो दिवसीय अंडर 14 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे क़रीब 16 टीमों ने भाग लिया। रविवार को पिंजौर में शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल सुबाथू व गुरुकुल ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का खूब जलवा देखते हुए मैच के फाइनल को रोमांचक बना दिया।
वहीं दर्शकों से भरा मैदान भी अपने अपने खिलाड़ियों का खूब मनोबल बढ़ते हुए नज़र आए। इस रोमांचक मुकाबले में शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल सुबाथू के खिलाड़ियों ने 5 गोल दागे, चंडीगढ़ स्कूल के खिलाडी 2 गोल ही दागे सके। इस तरह सुबाथू स्कूल ने 3 गोल से फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जीत ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान सुबाथू स्कूल के मुख्य कोच महेंद्र कुमार ,राहुल भी उपस्थित रहे । सुबाथू पहुंचने पर विजेता टीम के खिलाड़ियों का स्थानीय निवासियों व स्कूल के बच्चों ने बैंड की धुन पर उनका जोरदार स्वागत किया। स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी स्वर्ण लम्मा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को फूलमालाएं पहनकर उनको जीत की बधाई दी।