चंडीगढ़-मनाली-लेह मार्ग के 15 अप्रैल तक छोटे वाहनों के लिए बहाल होने के आसार
हाइलाइट्स
-
बीआरओ ने बारालाचा दर्रा बहाल करने के कार्य में लाई तेजी
-
2023 से हटाई गई पुलिस चेक पोस्ट दारचा में फिर से स्थापित की
-
लेह मार्ग में बारालाचा ला को बहाल करने में बीआरओ ने अपनी मशीनें आगे बढ़ाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
लाहौल स्पीति। चंडीगढ़-मनाली-लेह मार्ग इस साल 15 अप्रैल तक छोटे वाहनों के लिए बहाल किया जा सकता है।बारालाचा दर्रा को तय समय पर खोलने के लिए बीआरओ ने कदम ताल तेज कर दिए हैं। लाहौल- स्पीति पुलिस ने दिसंबर 2023 से हटाई गई पुलिस चेक पोस्ट दारचा को फिर से स्थापित कर दिया है। लेह मार्ग में बारालाचा ला को बहाल करने में बीआरओ ने अपनी मशीनें आगे बढ़ा दी है। बीआरओ दावा कर रहा है कि बारालाचा दर्रा 15 अप्रैल तक छोटे वाहनों के लिए बहाल किया जाएगा। इसकी पुष्टि एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने की है।
-
चैक पोस्ट स्थापित करने का यह भी एक कारण
जिले के भीतर रणनीतिक रूप से स्थित दारचा चेकपोस्ट लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा उप चुनाव 2024 के दौरान सतर्कता और शांति बढ़ाने के साथ साथ इस क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा और जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह चेकपोस्ट स्थापित की गई है।
-
अब तक शिंकुला पास बहाल
अभी तक शिंकुला दर्रे को भी हल्के वाहनों के लिए बहाल किया गया है। इस दर्रे से अभी हल्के फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही को अनुमति दी गई है। फिलहाल, इस दर्रे पर वाहनों की आवाजाही की वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी।
-
इसलिए अहम है यह सड़क
लाहौल के स्थानीय लोगों व कारगिल, पदुम व जांस्कार के लोगों व पर्यटकों की आवाजाही लिए यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण रहता है। जिस कारण उनकी सुरक्षा के लिए चेकपोस्ट जरूरी है।
सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बारालाचा दर्रा के मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य में सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी की टीम जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अप्रैल तक इस मार्ग को भी हल्के वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
राहुल कुमार, डीसी लाहौल स्पीति