News

Chamba: 14 लाख की गड़बड़ी करने के आरोपी तीसा रेंज के सेई ब्लॉक के वन खंड अधिकारी और वन रक्षक सस्‍पेंड

 

Post Himachal, Shimla/Chamba


फर्जी हस्ताक्षर कर 14 लाख की गड़बड़ी करने के आरोपी तीसा रेंज के सेई ब्लॉक के वन खंड अधिकारी और वन रक्षक को चंबा वन विभाग ने निलंबित कर दिया है। मार्च 2023 में दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई थी। वन मंडल अधिकारी चुराह ने मामले की जांच में पाया कि केएफडब्लयू में गठित सोसायटी के बैंक में हस्ताक्षर बदल दिए। इसके बाद बैंक से सोसायटी के खाते से 14 लाख निकाले गए। सोसायटी का प्रधान और हस्ताक्षर बदलने की वन मंडल अधिकारी को सूचना नहीं दी गई। उन्होंने जांच रिपोर्ट मुख्य वन अरण्यपाल चंबा को सौंपी। रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य वन अरण्यपाल ने संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। आरोपी इस मामले में विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में मुख्य वन अरण्यपाल ने सेई ब्लॉक के वन खंड अधिकारी और वन रक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश फॉरेस्ट ईको सिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट के तहत गठित वन प्रबंधन समिति के प्रधान के हस्ताक्षर बदलकर 14 लाख की गड़बड़ी की गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार वन कर्मचारियों ने बैंक से पैसे निकालने के बाद ऑनलाइन अपने खातों में पैसों का लेनदेन किया। इसके भी विभाग के पास सुबूत हैं। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *