Cement Price: हिमाचल में 10 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम, 20 रुपये प्रति बैग दाम और बढ़ाने की तैयारी
Post Himachal, Shimla
सीमेंट कंपनियों ने हिमाचल में सीमेंट के दाम दस रुपए तक बढ़ा दिए हैं। एसीसी, अंबुजा व अल्ट्राटेक कंपनियों की यह बढ़ोतरी आम लोगों की जेब पर भारी पड़ी है। शुक्रवार से नए दाम पर सीमेंट बेचना शुरू कर दिया है। एसीसी सीमेंट विक्रेता के अनुसार सीसी गोल्ड का दाम 460 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 470 हो गया है। एसीसी सुरक्षा 430 रुपये में मिलेगा।
अल्ट्राटेक सीमेंट विक्रेता के मुताबिक अल्ट्राटेक सीमेंट का बैग 430 में मिलेगा। अंबुजा सीमेंट विक्रेता ने बताया कि 425 रुपये प्रति बैग बिकने वाला सीमेंट अब 435 में मिलेगा। मार्केट में ऐसी चर्चा है कि जल्द 10 से 20 रुपये प्रति बैग दाम और बढ़ेंगे।
सरिया दे रहा राहत
राहत की बात यह है कि पिछले एक माह में सरिये के दाम 600 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए हैं। बाजार में सरिया 5,500 से 5,700 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है।