News

कांग्रेस के सभी बागी उपचुनाव में भाजपा ने किए उम्‍मीदवार घोषित, देखिए लिस्‍ट

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। भाजपा ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के बागियों पर दांव खेला है। सभी 6 सीटों पर एक जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही वोटिंग होगी। बीजेपी  ने धर्मशाला विधानसभा से 4 बार के विधायक सुधीर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सुजानपुर से 3 बार से विधायक रहे राजेंद्र राणा, लाहौल स्पीति से 2 बार के विधायक रहे रवि ठाकुर, बड़सर से 3 बार के विधायक रहे इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्‌टों और गगरेट से चैतन्य शर्मा को टिकट दिया गया है। बता दें कि इन विधायकों ने हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था। जिससे कांग्रेस कैंडिडेट हार गए थे। कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक 3 दिन पहले 23 मार्च को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए थे। केंद्रीय नेतृत्व ने लाहौल स्पीति से दिग्गज नेता एवं 2 बार के मंत्री रामलाल मारकंडा और कुटलैहड़ से पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का टिकट काट दिया है।

3 निर्दलीयों की सीटों पर उपचुनाव के ऐलान का इंतजार


हिमाचल में 3 निर्दलीय विधायक भी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें हमीरपुर के आशीष शर्मा, नालागढ़ के केएल ठाकुर और देहरा के विधायक होशियार सिंह शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन ने इनकी सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है। इसलिए भाजपा ने फिलहाल इन तीनों के टिकट अनाउंस नहीं किए। दरअसल, इन तीनों निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से 22 मार्च को इस्तीफा दिया था। इलेक्शन कमीशन उससे पहले ही लोकसभा और हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका था। ऐसे में इन तीनों सीटों पर तारीखों का ऐलान किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *