News

 दो गुटों में हिंसक झड़प में बाइक जलाई, चार घायल

  • जोगेंद्रनगर उपमंडल में होली के दौरान हुई वारदात पर पुलिस थाना में एफआई आर दर्ज

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


जोगेंद्रनगर(मंंडी), राजेश शर्मा। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के लांगणा में दो गुटों में हिंसक झड़प में चार लोग घायल हुए हैं। इस वारदात में एक बाईक भी जलकर राख हो गई। पुलिस चौकी बस्सी में एक पक्ष की शिकायत के बाद तीन व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई अमल में लाना शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के त्यौहार के दिन लांगणा में किसी बात को लेकर दो गुटों में पहले कहासुनी हुई। इस दौरान एक दूसरे पर लात घुसे भी बरसना शुरू हो गए। तैश में आकर एक गुट ने एक बाईक को आग के हवाले कर दिया। जिसकी शिकायत लांगणा निवासी पवन कुमार ने पुलिस को सौंपी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लांगणा गांव के तीन व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बस्सी पुलिस चोकी के प्रभारी देश राज ने बताया कि दो गुटों में हुई इस मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार भी दिलाया गया। दो अन्य व्यक्तियों को आंशिक चोटें आई है। बताया कि शिकायतकर्ता पवन कुमार के लिखित ब्यान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506, 435 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है। बताया कि दो गुटों में झड़प के बाद एक पक्ष ने बाईक को आग के हवाले कर दिया। जिस पर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

जोगेंद्रनगर उपमंडल के लांगणा में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक बाईक को आग के हवाले करने का मामलापुलिस थाने में दर्ज हुआ है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि पुलिस की जांच जारी है।

दिनेश कुमार, डीएसपी पधर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133