भुट्टो को कुट्टो बयान पर घमासान, सीएम की चुनाव आयोग से शिकायत
हाइलाइट्स
-
कर्ण नंदा और प्रमोद ठाकुर की ओर से शिकायत
-
कहा भड़काऊ बयान, नियमानुसार हो कार्रवाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। सार्वजनिक मंच पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का कुटलैहड से भाजपा के प्रत्याशी और कांग्रेस के बागी देवेंद्र भुट्टों को कूटो तंज पर सियासत गमराई हुई है। भाजपा के कर्ण नंदा और प्रमोद ठाकुर की ओर से मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर नियमानसुार उचित कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि ऊना में एक जनसभा के दौरान सीएम सुक्खू ने कांग्रेस के बागी जो अब भाजपा प्रत्याशी हैं, उनपर जमकर तंज कसे थे। देवेंद्र भुट्टो को लेकर उन्होंने कहा था कि भुट्टो को कूटो । जिसके बाद काफी सियासी बवाल हुआ। अब इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग गलत है। ऐसे भड़काऊ भाषणों से चुनावों में दंगे फैल सकते हैं और अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है।