Local NewsMandiNews

सावधान! ब्यास नदी का बढ़ सकता है जलस्तर

हाइलाइट्स

  • आसपास रहने वाले लोग रहें सतर्क

  • प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देश

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी)। गर्मी बढ़ने के कारण बर्फ पिघलने से पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ सकता है। ऐसे में ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में ब्यास नदी के आसपास रहने वाले लोग पूरी सतर्कता बरतें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगेंद्रनगर मनीश चौधरी ने बताया कि ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ने को लेकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड पंडोह की ओर सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार ब्यास नदी के कैचमेंट एरिया में बर्फ पिघलने के कारण पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले समय में कभी भी पंडोह डैम के गेट खोले जा सकते हैं। जिससे पंडोह से आगे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। एसडीएम ने उपमंडल जोगेंद्रनगर में ब्यास नदी के आसपास रहने वाले लोगों से जल स्तर बढ़ने को लेकर पूरी एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही आह्वान किया है कि न तो लोग स्वयं ब्यास नदी के समीप जाएं बल्कि अपने मवेशियों इत्यादि को भी ब्यास नदी से दूर रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *