EducationNews

गजब सिर्फ 7 मिनट : एआई एप ‘पढ़ाई’ ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 200 प्रश्‍न हल कर पाए 170 अंक

 

हाइलाइट्स

  • पढ़ाई द्वारा अर्जित अंक राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 10 स्थानों में शामिल
  • यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद प्रश्नपत्र को एआई से हल करवाया
  • महंगे कोचिंग संस्‍थानों का वजूद खतरे में डालेगा एआई

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


नई दिल्‍ली। देश में यूपीएससी और अन्‍य उच्‍च स्‍तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्‍थानों का वजूद एआई आने वाले समय में खतरे में डाल देगा। कृत्रिम बुद्धिमता यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित एप ‘पढ़ाई’ हर सवाल का जवाब चुटिकयों में देते हुए टापिक भी क्‍लीयर करेगा। रविवार को इसी एप के बुद्धि कौशल को परखा गया। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा-2024 का प्रश्नपत्र एआई एप से करवाया गया। मात्र सात मिनट में इस एआई एप ने पेपर हल करते हुए 200 में से 170 अंक प्राप्त कर डाले। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘पढ़ाई’ द्वारा अर्जित अंक राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 10 स्थानों में शामिल हैं। इस एप को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विद्यार्थियों की एक टीम ने तैयार किया है।

यहां हुआ कार्यक्रम


  • दिल्ली के ‘द ललित होटल’ में शिक्षा जगत के अतिथियों, यूपीएससी से जुड़े लोगों और कई मीडिया पेशेवरों की मौजूदगी में रविवार को ऐप के जरिये प्रश्नपत्र को हल किया गया। यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद प्रश्नपत्र को एआई से हल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विज्ञप्ति के मुताबिक, पूरे प्रश्नपत्र को हल करने में सिर्फ सात मिनट लगे।
  • विज्ञप्ति में बताया गया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब और ऐप से जुड़ी एक वेबसाइट पर किया गया, जहां प्रश्न और उत्तर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थे।
  • ‘पढ़ाई’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्तिकेय मंगलम ने कहा कि ये पिछले 10 वर्षों में यूपीएससी की परीक्षाओं में अर्जित सबसे ज्यादा अंक हैं। हमारा मानना ​​है कि यह अपनी तरह का पहला आयोजन है लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में इस तरह के आयोजन आम हो जाएंगे क्योंकि कई शैक्षणिक संस्थान एआई की मदद से जल्दी और सटीक रूप से प्रश्नपत्रों को हल करने की होड़ में लगे हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133