News

कठुआ के आतंकी हमले में बलिदान देने वाले सेना के पांचों जवान उत्तराखंड के रहने वाले, रक्षा मंत्री ने जताया शोक

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जम्‍मू । बीते दिन कठुआ के आतंकी हमले में बलिदान देने वाले सेना के पांचों जवान उत्तराखंड के रहने वाले थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोक इस घटना को शोक जताते हुए गहरी संवेदनाए प्रकट की हैं।

रक्षा मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि कठुआ के बदनोटा में आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर सैनिकों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इस कठिन समय में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” रक्षा सचिव अरमाने ने भी हमले में “पांच बहादुर सैनिकों की मौत पर गहरा दुख” जताया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखंड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। “कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *