Agniveer: पूर्व अग्निवीरों को BSF-CISF भर्ती में मिलेगा दस फीसदी आरक्षण
यह मिलेगी छूट
-
पहले वर्ष में भर्ती के दौरान अग्निवीरों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
-
अगले वर्ष की भर्ती के दौरान आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
-
सीआईएसएफ को भी पूर्व प्रशिक्षित सैन्य कर्मी मिल सकेंगे, जो कि बहुत फायदेमंद रहेगा।
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। पूर्व अग्निवीरों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की भर्तियों में दस फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि इन्हें शारीरीक मानदंड में भी छूट मिलेगी । बीएसएफ और सीआईएसएफ के प्रमुखों ने वीरवार को यह जानकारी मीडिया के सांझा की। यह फैसला केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया है। बता दें कि हाल ही में अग्निपथ और अग्निवीर योजना को लेकर देश की संसद में काफी हंगामा मचा था। इसके ठीक बाद रक्षा मंत्रालय ने ये बड़े फैसले लिए हैं।
Union Home Ministry has taken a big step of recruiting, Ex Agniveers in Central Armed Police Forces. In this regard, CISF has also made all arrangements. 10% vacancies of constables will be reserved for Ex Agniveers. Additionally, they will be given relaxation in Physical… pic.twitter.com/y6AtTvAVU7
— DD News (@DDNewslive) July 11, 2024