दो के बाद अब तीसरे विधायक पर कांग्रेस की दांव खेलने की तैयारी, कांगड़ा चंबा संसदीय सीट से हो सकते हैं आरएस बाली
हाइलाइट्स्
-
कांग्रेस एक साथ दो निशाने साधने की कर रही तैयारी
-
भाजपा को भी देगी जवाब और बागियों को जयश्री राम
-
पोस्ट हिमाचल का 26 मार्च का आंकलन निकला सही, शिमला से विनोद और मंडी से विक्रमादित्य उम्मीदवार हैं घोषित
पंकज पंडित
प्रदेश में संसदीय चुनावों में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए अपने दो विधायकों को मैदान में उतार दिया है। जबकि तीसरे विधायक आरएसबाली को कांगड़ा चंबा संसदीय सीट से उतारने की तैयारी है। इन फैसलों से एक तरफ जहां कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि इन चुनावों में कांग्रेस बड़ी गंभीरता से लड़ेगी। साथ ही बार बार सरकार गिराने का दावा करने वाली भाजपा व नौ बागियों को सीधा संदेश दे दिया है कि कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। जरूर पड़ी तो नौ नही 12 जगह भी उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
केंद्रीय चुनाव समिति ने सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह और विनोद सुल्तानपुरी को मंडी व शिमला संसदीय सीट उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय सीट पर स्क्रीनिंग कमेटी के नाम अप्रूव होने के बावजूद होल्ड लगा दिया है। जिससे साफ है कि कांग्रेस हाइकमान स्क्रीनिंग कमेटी के दिए गए नामों से सहमत नहीं है। कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र में हुए सर्वे में नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली नंबर एक पर हैं। जबकि आशा कुमारी नंबर दो पर हैं। वहीं अब तक घोषित दोनों उम्मीदवारों में से एक राजपूत और एक एसटी वर्ग से संबंध रखता है। ऐसे में कांग्रेस एक ब्राह्मण युवा चेहरे पर दाव लगाकर ब्राहमण वोटों में सेंध लगाने का प्रयास कर सकती है।
दो सीटों पर सटीक निकला पोस्ट हिमाचल का आंकलन 26 मार्च की स्टोरी Click below link to read story……
विस चुनावों में आरएस बाली को मिले हैं सबसे अधिक मत
आरएस बाली को विस चुनावों में प्रदेश में सबसे अधिक मत मिले हैं। वहीं , उन्होंने रोजगार यात्रा कर चुनावों से पहले कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों कांग्रेस को सक्रिय करने में अहम भूमिका निभाई है। उनके पिता भी प्रदेश का राजनीति में कद्दावर नेता रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस इनके नाम की भी चर्चा कर रही है। जिससे मुकाबले को धार मिल सके।
रायजादा बेशक प्रचार में जुटे, लेकिन हो सकता है फेरबदल
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने रायजादा का नाम सार्वजनिक कर दिया है और वह चुनाव प्रचार में भी उतर गए हैं। लेकिन अनुराग के कद को देखते हुए कांग्रेस बड़ा चेहरा उतारने पर विचार कर रही है। लेकिन इसपर सीएम सुक्खू का रूख अहम है। लिहाजा रायजादा को पीछे हटाने को कांग्रेस तैयार है या नहीं, क्योंकि चर्चा है कि इन चुनावों में डिप्टी सीएम की बेटी आस्था अग्निहोत्री की राजनीति शुरू करने की तैयारी भी हो रही है। अब गेंद हाइकमान के पाले में है। देखने है कि सारे समीकरणों को साधते हुए क्या निर्णय लिया जाता है।