Rahul Gandhi: चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद मेरे खिलाफ हो रही ED छापेमारी की तैयारी
Post Himachal, New Delhi
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार पर जमकर प्रहार किया था। इस दौरान उन्होंने महाभारत के चक्रव्यूह का भी जिक्र किया और इसे आज के संदर्भ में जोड़ा।
Apparently, 2 in 1 didn’t like my Chakravyuh speech. ED ‘insiders’ tell me a raid is being planned.
Waiting with open arms @dir_ed…..Chai and biscuits on me.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2024
अब राहुल गांधी ने दावा किया है कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की तैयारी हो रही है। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जाहिर है ‘2 इन 1′ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।” राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है। उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा।