अश्वनी खड्ड में नहाने उतरे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र की पत्थर लगने से मौत
हाइलाइट्स
-
19 छात्रों का समूह भ्रमण के लिए हैरिटेज पार्क अश्विनी खड्ड व रेवा वाटर फॉल आया था
-
अचानक ऊपर पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर नीचे खड़े छात्र अक्षत देव को लगा, मौत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। रेवा वाटर फाल में नहाने उतरे नेश्नल ला कालेज दिल्ली के एक छात्र की पत्थर लगने से मौत हो गई है। करीब 13 युवाओं का ग्रुप अश्वनी खड्ड के हैरिटेज पार्क में घूमने आया था। रेवा फाल में नहाते वक्त अचानक हुए इस हादसे ने एक घर का चिराग बुझा दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कल देर शाम अस्पताल सोलन से दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अश्वनी खड्ड से चोटिल अवस्था मे ईलाज के लिए हैं, जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन की एक टीम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन व मौका रेवा वाटर फॉल अश्विनी खड्ड की रवाना हुई । मामले की जांच के दौरान पाया गया कि National Law university Delhi से 13 छात्रों का एक ग्रूप घुमने के लिये हैरिटेज पार्क अश्विनी खड्ड व रेवा वाटर फॉल आया था। जब यह सभी छात्र शाम करीब पांच बजे रेवा वाटर फॉल में नहाने के लिए कपड़े उतार रहे थे तो उस समय अचानक ऊपर पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर नीचे खड़े छात्र अक्षत देव पुत्र लोक कुमार मीणा निवासी A-9 J.P Colony Tonk Phathak VTC Jaipur PO Gandhinagar जिला जयपुर राज्यस्थान उम्र 19 वर्ष के सिर पर लग गया, जिससे सिर में चोट लगने के कारण अक्षत देव मौका पर ही अचेत होकर गिर गया व जिसके सिर से भारी रक्त स्राव होने लगा । उसके बाद उसके साथी छात्र व वहां पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा अक्षत देव को ईलाज के लिए अस्पताल सोलन लाया गया जहां पर युवक को brought dead घोषित किया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि अक्षत देव की मौत पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने के कारण सिर में लगी चोट से अत्यधिक रक्त बहने के कारण हुई है। पुलिस मामले में 170 के तहत कार्रवाई कर रही है।