HRTCLocal NewsLok Sabha ElectionNewsPOLITICSTOURISMtransport

1413 बसें चुनावी ड्यूटी पर, दो जून तक एचआरटीसी की बसों में रहेगी भीड़, सफर रहेगा मुश्किल भरा

हाइलाइट्स

  • 29 मई से 1 जून तक खलेगी बसों की कमी

  • एचआरटीसी  क्लब कर चलाएगा बसें

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला, गीता।  एचआरटीसी की बसें भी 29 मई से लेकर 1 जून तक एच.आर.टी.सी की 1413 बसें बसें चुनाव ड्यूटी में रहेगी। इसमें 1408 बसें व 5 टैंपो ट्रैवलर शामिल हैं। इन बसों में 29 तारिख को दूरदराज के क्षेत्रों में जाने वाली पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो जाएगी। होगी। यह बसें लगभग 2 से 3 दिन तक डियूटी कर्मचारियों को निर्वाचन बूथ तक पहुंचाएगी। मतदान के बाद यह बसें चुनाव में कार्यरत कर्मचारियों को निर्धारित स्थानों पर वापिस लाएगी। ऐसे में इस भीषण गर्मी के दौरान लोगों को बसों की किल्लत का भी सामना करना पडेगा। एच.आर.टी.सी. का दावा है कि उन्होंने वैकल्पिक तौर पर बसों की आवाजाही के रूट तय किए हैं। वहीं इन 4 दिनों प्रदेश भर में यात्रियों को बसों को लेकर परेशानी न हो इसके लिए निगम प्रबंधन ने अपने सभी कर्मचारियों को डयूटी पर बुलाया है। इसके अतिरिक्त निगम रिजर्व बसों व लम्बी दूरी की बसों को डियूटी पर तैनात किया जाना भी सुनिश्चित किया है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिलती रहे।

 

चुनाव में तैनात बसों की आवाजाही की निगरानी के लिए शिमला में कंट्रोल रूम स्थापित


निगम प्रबंधन ने चुनाव में तैनात बसों की आवाजाही की निगरानी के लिए शिमला में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। परिवहन निगम द्वारा जहां पर आवश्यक होगा वहां के कुछ बस रूटों को क्लब किया जाएगा। जिसकी सूचना सम्बन्धित सभी बस अड्डो पर उपलब्ध रहेगीं। परिवहन निगम द्वारा चुनाव में तैनात बसों की आवाजाही की निगरानी के लिए शिमला में कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसका दूरभाष नम्बर: 0177-2658765 है।

 

इन जिलों से इतनी बसें


 

 चंबा से 84 बसें

कांगड़ा से 280

लाहौल स्पीति से 26

कुल्ल से 88

मंडी से 227

हमीरपुर से 96

ऊना से 100

बिलासपुर से 67

सोलन से 103

सिरमौर से 103

शिमला से 201

किन्नौर से 33 

लोकसभा एवं् विधानसभा के चुनावों के मध्येनजर चुनाव आयोग द्वारा 1413 बसों की मांग की गई है। यह बसें निर्वाचन कार्य में कर्मचारियों को ले जाने व लाने का कार्य करेगी। इनमें से 1408 बसें व 05 टैम्पों ट्रैवलर मांगे गए है। यह बसें चुनाव में कार्यरत कर्मचारियों को ले जाना शुरू कर देगी। इस दौरान यात्रियों कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी कर्मचारियों को भी डयूटी पर बुलाया है। वहीं बसों को क्लब कर भी चलाया जाएगा ताकि सभी क्षेत्रों को बसों की सुविधा मिलती रहे।
रोहन चंद ठाकुर,एमडी एचआरटीसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *