News

दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल की तरणप्रीत कौर ने 468 अंक के साथ कक्षा में पहला

  •  देवांश ने 461, रिधम ने 455 अंक हासिल कर हासिल किया तीसरा स्थान

राजेश शर्मा


जोगेंद्रनगर(मंडी)। दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल की तरणप्रीत कौर ने जमा दो की परीक्षा में 500 में 468 अंक हासिल कर कक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। देवांश ने 461 अंक लेकर दूसरा जबकि रिधम ने 455 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। बुधवार को स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य राजेश डोगरा ने बताया कि इसी स्कूल के अरनव ठाकुर और वैशाली भारद्वाज ने 450 अंक हासिल किए हैं। आकृति ने 448 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के महासचिव विजय जम्वाल, पीटीए अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने बताया कि जमा दो की परीक्षा में स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इधर राजकीय पाठशाला कुठेहड़ा की छात्रा ममता ने 500 में 400 अंक हासिल कर सरकारी स्कूल का नाम रोशन किया है। पिता लाभ सिंह ने बताया कि बेटी ने अपनी मेहनत के बलबूते पर यह अंक हासिल किए हैं। उन्होंन सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली अपनी बेटी ममता की इस उपलब्धी पर सरकारी के अध्यापकों का आभार जताया।

असेंट स्कूल ब्रिजमंडी का शत प्रतिशत रहा परिणाम


जोगेंद्रनगर शहर के ब्रिजमंडी स्थित असेंट पब्लिक स्कूल की जमा दो की परीक्षा का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा स्कूल की छात्रा कशिश ने 500 में से 479 अंक हासिल कर स्कूल में पहला, आयूषी ने 476 अंक हासिल कर दूसरा और दिव्यांश ने 457 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक लक्की ठाकुर ने बताया कि साक्षी ने 90.6 प्रतिशत, ईशा ने 90.20, बासुश्रवा ने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार सूजल ठाकुर ने 444, अंशुमन ने 438, मनस्वी और रीनी ने 437, सूजल भारद्वाज ने 436, कनिका ने 434, प्रेरणा ने 429, अपूर्वा ने 427, निखिल ने 423, आकर्षण ने 416, अनु ने 415, और अंशिका, सानिया, कशिश, कृष ने 82 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *