5 बजे के बाद स्थानीय बसें स्थगित, बढ़ी मांग के चलते हिमाचल में अतिरिक्त बसों की सुविधा
HRTC Diwali Special Buses: दिवाली पर, 31 अक्तूबर को शाम 5 बजे के बाद स्थानीय रूटों की बस सेवाएं स्थगित रहेंगी और लंबी दूरी की बस सेवाओं को एकसाथ जोड़ा जाएगा। दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, और शिमला के लिए कम से कम एक रात्रि सेवा संचालित की जाएगी। एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
दिवाली के अवसर पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अतिरिक्त बस सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे बड़े बस अड्डों पर 40 से अधिक यात्रियों की मांग होने पर एक स्पेशल बस चलाई जाएगी। यह स्पेशल बस सेवाएं नियमित सेवाओं के अतिरिक्त होंगी, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
एचआरटीसी मंडल प्रबंधक यातायात, देवासेन नेगी ने बताया कि मंगलवार को 115 अतिरिक्त बसें विभिन्न रूटों पर चलाई गईं। बुधवार को भी आवश्यकता पड़ने पर स्पेशल बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, ताकि दिवाली पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।