HimachalHamirpur

ऊना के वीर नाहर और मंडी की सोनल ठाकुर बने बेस्ट एथलीट

tate-Level Under-14 Athletics Himachal: छात्र और छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को हमीरपुर के अणु स्थित सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में समाप्त हो गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया। एसपी ठाकुर ने नन्हें एथलीटों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्व अत्यधिक है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।

समारोह में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रतियोगिता की जानकारी साझा की। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने भी प्रतिभागी एथलीटों को प्रोत्साहित किया। लड़कों की ट्रॉफी ऊना जिले ने जीती, जबकि हमीरपुर दूसरे और सिरमौर तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की ट्रॉफी मंडी जिले को मिली, हमीरपुर दूसरे और सिरमौर तीसरे स्थान पर रहा। ऊना के वीर नाहर और मंडी की सोनल ठाकुर को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।

प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में 100 मीटर दौड़ में वीर नाहर पहले, युवम जोशी दूसरे और सक्षम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में खुशी प्रिया पहले, कनिष्का दूसरे और राधा तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में सोनल ठाकुर पहले, खुशी दूसरे और मनीता तीसरे स्थान पर रही।

हाईजंप में लड़कियों के वर्ग में शिवानी, कशिश, और आरुषि क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों में दिव्यांश चौहान, अर्जुन, और अभिनव ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए। शॉटपुट में मन्नत, दीया, और आरुषि ने क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थानों पर स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कों में वंशित चंदला, जिगर, और अर्णव पहले तीन स्थानों पर रहे। डिस्कस थ्रो में वर्षा पहले, कनिका दूसरे, और पल्लवी ठाकुर तीसरे स्थान पर रहीं; लड़कों में वंशित चंदला पहले, साहिल दूसरे और प्रवीण तीसरे स्थान पर रहे।

समारोह में डिप्टी डीईओ ओंकार भाटिया, प्रधानाचार्य विपिन माहिल, राकेश वर्मा, राजेश चंद्र, तेज सिंह, नरेश ठाकुर, भूपिंदर ठाकुर, प्रवक्ता प्रवीण कुमार, कमलेश कुमार, और प्रदेश के विभिन्न जिलों के शारीरिक शिक्षक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *