रिज पर दौलत सिंह पार्क में लगेगी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा
-
बैठक में मस्जिद विवाद में नगर निगम कर्मियों पर दर्ज हुए मामलों का पार्षदों ने किया विरो
-
बैठक में बिना इजाजत घुसा दुकानदार
Shimla: नगर निगम शिमला की मासिक बैठक महापौर सुरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में बचत भवन में हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह की रिज पर प्रतिमा लगाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया गया हुई। बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है कि रिज मैदान के दौलत सिंह पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित होगी। बैठक में संजोली मस्जिद विवाद के दौरान नगर निगम कर्मियों पर दर्ज हुए मामलों का सभी पार्षदों ने विरोध किया । इसके साथ कि बैठक में लक्कड़ बाजार के दुकानदार के बिना इजाजत घुस जाने पर भी हंगामा मच गया। जिसपर महापौर सुरेंद्र चौहान ने तुरंत बिना इजाजत घुसे दुकानदार को बाहर निकाला
मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। शिमला में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। रिज मैदान पर राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिमाएं लगी हुई हैं। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा दौलत सिंह पार्क में स्थापित की जाएगी। हालांकि हाउस में यह तय नहीं किया गया है कि प्रतिमा कितनी बड़ी होगी और इसमें कितना खर्च होगा। इस विषय पर अब जिला प्रशासन को नगर निगम ने पत्र भेज दिया है। बता दें कि नगर निगम को सिर्फ स्थान देना था और बाकि प्रतिमा को लगाने का सारा काम प्रदेश सरकार स्वयं करेगी। वहीं संजौली मस्जिद विवाद में पानी खोलने पर एमसी कर्मचारियों पर दर्ज मामले को लेकर सुरेंद्र चौहान ने का की यह एक लीगल मैटर है इस मामले में जो भी कर्मचारी हिट में होगा वह किया जाएगा और अगर आवश्यकता होगी तो सरकार पुलिस प्रशासन से बात की जाएगी।महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बिना अनुमति के एक व्यक्ति अदन में घुस गया का था।उन्होंने कहा कि बिना अनुमति सदन में कोई आ नही सकता ।उन्होंने कहा कि उसे तुरंत सदन से निकाल दिया गया।