80 लाख की लागत से चमकेगा सुबाथू सोलन मार्ग
हाइलाइटस
शनिवार से पेच वर्क आरंभ, जल्द शुरू होगा मेटलिंग वर्क
कपिल गुप्ता
सुबाथू। सुबाथू से जिला मुख्यालय सोलन की ओर जाने वाली गढ़ढों में तबदील सड़क पर अब जल्द ही वाहन चालक राहत भरा सफर कर पाएंगे। बता दे कि बीते वर्ष हिमाचल में बरसात से आई आपदा के बाद सुबाथू धर्मपुर मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा है। जिसके कारण सुबाथू सोलन मार्ग पर वाहनों की आवजाही पहले से काफी ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में सुबाथू सोलन मार्ग की हालत खस्ता हाल होने लगी है। लंबा समय बीतने के बाद अब लोनिर्माण विभाग भी जागा है। जानकारी के अनुसार विभाग ने शनिवार को इस मार्ग पर गढ़ढों को भरने के लिए पेच वर्क शुरू कर दिया है। जिसके पूरे होने पर इस मार्ग पर करीब 80 लाख की लागत से सड़क मेटलिंग का कार्य शुरू करने की बात कही जा रही है। बता दे कि यह मार्ग अर्की उपमंडल से सीधे जिला मुख्यालय को जोड़ता है। जिसमें रोजाना सैकड़ों निजी वाहनों सहित बसों में यात्रा करने वाले यात्री सफर करते है। ऐसे में सड़क की दुदर्शा के कारण वाहनों चालकों व राहगीरों को इस मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। लेकिन मार्ग पर मेटलिंग कार्य पूरा होने के बाद सुबाथू सोलन मार्ग पर सात किलोमीटर का सफर राहत भरा होगा। इस मार्गपर मेटलिंग वर्क की गुणवत्ता का खास ख्याल रखने के लिए एसडीओ सुबाथू साहिल कश्यप ने बताया कि सुबाथू सोलन मार्ग पर 80 लाख की लागत से मेटलिंग वर्क किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता के लिए उन्होंने ठेकेदार के प्लांट का भी मौके पर निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि मेटलिंग कार्य पूरा होने के बाद सड़क किनारे ड्रेनेज को भी ठीक किया जाएगा।