Subathu News: बिना कानूनगो कुठाड़ उपतहसील में एक वर्ष से अटके, लोगों के राजस्व कार्य
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू। सुबाथू के साथ लगती कुठाड़ उपतहसील में पिछले एक वर्ष से कार्यालय व फिल्ड कानूनगो के पद पर कोई नही पहुॅचा है। जिसके कारण उपतहसील के अंतगर्त आने वाले सात पटवार सर्कल के ग्रामीणों के जमीनी कार्य अधर में अटके पड़े है। ग्रामीण गोविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष से उनकी भूमि की निशानदेही की फाईल कुठाड़ उपतहसील में पड़ी है। लेकिन भूमि की निशानदेही नही हो पा रही है। जिसके कारण उनके सपनों का अशियाना भी अधर में अटका पड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में भवन सामग्री का दाम काफी बढ़ चुका है। लेकिन जिला प्रशासन व सरकार ग्रामीणों की समस्या पर गंभीर नजर नही आ रही है।
सात पटवार सर्कल व कार्यालय के काम हो रहे प्रभावित
कुठाड़ उपतहसील में फिल्ड कानूनगो व आॅफिस कानूनगो का पद रिक्त रहने के कारण सात पटवार सर्कल के सैकड़ों ग्रामीणों को अपनी जमीन की निशानदेही व तकसीम करवाने के लिए रोजाना तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे है। लेकिन कार्यालय कानूनगो का पद भी रिक्त रहने के कारण जमीनी कार्य कछुआ गति से चल रहा है। इस बारे नायब तहसीलदार सूरत सिंह ने बताया कि फिल्ड कानूनगो व आॅफिस कानूनगो न होने के कारण कुछ समस्या तो आ रही है। लेकिन उसके बावजूद भी लोगों की समस्याओ पर कार्य किया जा रहा है।