पुनीत ने चैस में मारी बाजी, सोम और ललित की जोड़ी कैरम चैंपियन
पोस्ट हिमाचल न्यूज
सोलन, अमरप्रीत पुंज। जिला सोलन पत्रकार संघ की दो दिवसीय शतरंज ब्रिज और कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। शतरंज प्रतियोगिता में पुनीत वर्मा ने बाजी मारी। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में सोमदत्त और ललित की टीम ने सभी को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की। ब्रिज प्रतियोगिता में पुनीत वर्मा और सुनील की टीम विजेता रही।
चैस में पुनित ने पवन ठाकुर को हरा प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता पुनीत वर्मा को 1100 तो पवन को 750 इनाम के तौर पर दिए गए। सेमीफ़ाइनल नंदू और पवन ठाकुर के मध्य खेला गया। ब्रिज प्रतियोगिता में पुनीत वर्मा और सुनील की टीम विजेता रही। इस जोड़ी ने पवन ठाकुर और सोम दत्त शर्मा को मात दी। विजेता टीम को 3100 रुपए और उपविजेता टीम को 2100 रूपये देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अन्नू कपूर और विवेक, ज्ञान सुमन और ललित, रविंद्र शर्मा और यशपाल कपूर, विशाल वर्मा और धर्मेंद्र की टीमों ने हिस्सा लिया।
कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में सोमदत्त और ललित की टीम ने सभी को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में दीपक और हेमंत अत्री उप-विजेता रहे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 सो रूपये जबकि उप विजेता को 750 रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में नरेंद्र आशीष रविंद्र और धर्मेंद्र ने भी अपने हाथ आजमाएं। इससे पहले शनिवार को भी इन तीनों प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच हुए। जिसका सभी प्रतिभागियों ने खूब लुत्फ़ भी लिया। इस प्रतियोगिता को करवाने के पीछे मकसद तनाव को दूर करना रहा है। प्रधान विशाल वर्मा ने कहा प्रतियोगिता सफल रही। सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में प्रयासरत है।