भाषण प्रतियोगिता में इशिता,कविता पाठ में मिनल प्रथम
DARLAGHAT:राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में हिन्दी दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए समारोह की विधिवत शुरूवात की। महाविद्यालय में विगत एक हफ्ते से हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा था, इसमें अनेक प्रतियोगिताएं हिंदी विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई।
भाषण प्रतियोगिता में इशिता प्रथम,कविता पाठ में मिनल प्रथम,सुलेख प्रतियोगिता में हिमांशी प्रथम,वाद विवाद प्रतियोगिता में खुशबू व करण व रंगोली प्रतियोगिता में स्नेहा,निराशा और आरती ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। विद्यार्थियों ने आओ कुछ नया सीखें गतिविधि द्वारा हिंदी भाषा से जुड़े ज्ञानवर्धक तथ्यों को भी प्रस्तुत किया। हिंदी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आओ हिंदी में हस्ताक्षर करें नामक एक छोटी सी पहल के माध्यम से हिंदी में हस्ताक्षर करने का आग्रह किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य रचना तनवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा संस्कृति की संवाहक होती है और संस्कृति को बचाने के लिए आवश्यक है की हम भाषाओं का सरंक्षण करें। हिंदी व पहाड़ी बोली बोलने में शर्म महसूस न करें। मुख्यातिथि डॉ रुचि रमेश ने भी विद्यार्थियों को हिंदी भाषा की इतिहास परंपरा की जानकारी देते हुए हिंदी को दिल से अपनाने का आग्रह किया। इस मौके पर सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे।