HealthLok Sabha ElectionSolan

परवाणू में उद्योग से निकलने वाले धुंए से बिगड़ी आईटीबीपी के जवानों की सेहत, प्रशासन से शिकायत 

हाइलाइट्स

  • नगर परिषद ने शिकायत को किया अनदेखा तो जवान पहुंचे प्रशासन के पास 

  • कहा, नगर परिषद हॉल में ठहरने की व्यवस्था, धुआं कर रहा परेशान 

  • प्रशासन ने प्रदूषण विभाग को दिए जांच के आदेश, मौके पर पहुंची टीम 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


परवाणू(सोलन), मनमोहन संधू। लोकसभा चुनाव में तैनात आईटीबीपी के जवानों ने नायब तहसीलदार को शिकायत कर उद्योग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । शिकायत करने वालों का आरोप है कि नगर परिषद हाल में उनके रहने की व्‍यवस्‍था है, लेकिन साथ के उद्योग से निकलने वाला धुआं उन्‍हें बीमार कर रहा है। नगर परिषद को भी शिकायत की गई हैै। लेकिन नगर परिषद ले उनकी शिकायत पर  किसी तरह की कार्यवाही की असमर्थता जताई है।

जवानों का कहना है कि  उद्योग के धुंए के कारण सुरक्षाबलों की तबीयत ख़राब होने लगी | जिसके बाद उन्होंने इस बारे में मौखिक रूप से नगर परिषद से अपनी समस्या सांझा की। नगर परिषद द्वारा उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । जिस पर उनके पूछने पर नप अधिकारीयों ने बताया की वह इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं कर सकते हैं | उद्योग द्वारा लगातार केमिकल वाला धुआं छोड़ने से अन्य जवान भी बीमार पड़ने लगे जिस पर उन्होंने मंगलवार को नायब तहसीलदार मोहन लाल महंत से इस बारे में शिकायत की तथा कार्यवाही की मांग की | मोहन लाल ने सहायक आयुक्त परवाणू महेंद्र प्रताप को इस समस्या से अवगत कराया | जिस पर सहायक आयुक्त ने प्रदूषण विभाग को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए | निर्देशों का पालन करते हुए प्रदूषण विभाग के उपविभागीय अधिकारी अनिल कुमार ने कनिष्ट अभियंता को जांच के लिए मौके पर भेजा | इस बारे में बात करने पर उन्होंने बताया की विभाग की ओर से जाँच के लिए मौके पर अधिकारी को भेजा गया है | इस मामले में उद्योग को नोटिस जारी किया जायेगा तथा दोषी पाए जाने पर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *