प्रवासी युवती को शहीद दुर्गा मल संस्था के प्रधान ने दिया रक्त दान
हाइलाइटस
बीते दिनों नयानगर में बीमारी से जूझ रही थी 19 वर्षिय पीड़िता
पोस्ट हिमाचल न्यूज
सुबाथू (कपिल गुप्ता ) । जाड़ला पंचायत के नयानगर में पिछले कई महीनों से बीमारी से जूझ रही 19 वर्षिय प्रवासी युवती की हालत में अब सुधार आया है। बता दे कि बीते दिनों जाड़ला पंचायत की प्रधान अंजुला भंडारी व महिला मंडल की सदस्यों ने सूचना मिलते ही प्रवासी युवती को उसके घर से अस्पताल तक पहुचाकर मानव धर्म निभाया था।
लेकिन इसके बावजूद जाड़ला प्रधान पीडित युवती के स्वास्थ्य की जानकारी से पल पल जुड़ी रही। डाक्टरों के अनुसार पीडिता में मात्र चार ग्राम ही खून बचा था। पहले अस्पताल से पीड़िता को रक्त चढ़ाया गया। लेकिन जब जरूरत ओर बढ़ी तो जाड़ला पंचायत प्रधान अंजुला भंडारी व शहीद दुर्गा मल संस्था के प्रधान दीपक तमंग ने सोलन अस्पताल जाकर रक्त दान किया। प्रधान अंजुला भंडारी ने बताया कि अब युवती की हालत में पहले से काफी सुधार है।