Solan

कुनिहार की बेटी तनुजय बनी लेफ्टिनेंट

अक्षरेश शर्मा


कुनिहार(सोलन)। जब हौंसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। कुछ ऐसे ही हौंसले के साथ ऊंची उड़ान भर अपने सपनों को साकार किया है विकास खंंड कुनिहार के बाड़ीधार के कुंहर गांव  की बेटी तनुजय तनवर ने। होनहार अब  भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन कर देश की सेवा करेगी। तनुजय ने प्रारंभिक शिक्षा उच्च विद्यालय लडोग व उच्च शिक्षा विजयंत थापर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की से हुई है।  2017-21 में अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग बड़ू साहिब सिरमौर से बीएससी नर्सिंग व्यवसायिक शिक्षा को पूरा किया।

वर्ष 2024 में आयोजित NORCET और SSCMNS की दोनों परीक्षाओं को उत्कृष्ट रैंकिंग के साथ उतीर्ण किया व अब 2 जून को southern Command hospital पुणे में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यभार ग्रहण करेगी। तनुजय के पिता रमेश तनवर शिक्षा विभाग में प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र है व माता कांता गृहणी है। तनुजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया व युवाओं को संदेश देते हुए कहा,कि जीवन मे किसी भी मुकाम को दृढ़ निश्चय व कड़ी मेहनत से हासिल किया जा सकता है। बाड़ीधार क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी अपनी होनहार बेटी को बधाई व भविष्य के लिए स्नेहिल आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *