HimachalBusinessDevolopmentSolan

30 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा इस्तेमाल किया गया कुकिंग तेल, बनेगा बॉयो डीजल

Government’s New Initiative:  होटल, ढाबे और हलवाई तलाई के बाद बचे हुए तेल को 30 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेच सकेंगे। इस तेल से बायो डीजल बनेगा। प्रदेश सरकार की यह कमाल की योजना अगर रंग लाई तो तलाई के लिए बार-बार उपयोग किए जा रहे तेल से उपभोक्ताओं को गंभीर बीमारियां, जैसे कि कैंसर और हृदय रोग से बचाया जा सकेगा।

जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सोलन, नरेन्द्र कुमार धीमान ने इस योजना के बारे में जानकारी दी हैै।उन्‍होंने बताया कि तलाई के लिए बार बार उपयोग किए जा रहे तेल से उपभोक्‍ताओं को गंभीर बीमारियां, जैसे कि क‍ैंसर और ह्रदय रोग, हो सकता है। इस समस्‍या के हल के लिए सरकार ने एक योजना बनाई है। जिसके तहत इस्‍तेमाल किए गए कुकिंग तेल को खरीदकर बायो डीजल तैयार किया जाएगा।

सुशील वैष्णव, मैसर्स केएनपी अराइजेस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र फुलेरा द्वारा इस तेल को खरीदा जाएगा और उससे बॉयो डीजल तैयार किया जाएगा। यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद करेगी, बल्कि देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी सशक्त बनाएगी। .जागरूकता और अपील विभाग के अफसरों ने  होटल, ढाबों, और हलवाइयों से अपील की गई है कि वे इस योजना में भाग लेकर इस्तेमाल किए हुए तेल को दोबारा तलाई के लिए उपयोग न करें और इसे बॉयो डीजल बनाने के लिए निर्दिष्ट फर्म को निर्धारित कीमत पर बेचें। अधिक जानकारी के लिए जिला नियन्त्रक के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *