Himachal

मंडी के सिराज क्षेत्र से भाई-बहन बने अंग्रेजी प्रवक्ता, संघर्ष और समर्पण से बनाई मिसाल

Middle-Class Students Inspiration: सिराज क्षेत्र के तहसील थुनाग और बनयाड गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह (27) और उनकी बहन पुष्पा देवी (29) ने अपनी मेहनत और संघर्ष से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों भाई-बहन ने प्रदेश में अंग्रेजी विषय के कुल 63 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट लिस्ट में अपना नाम अंकित करवाया है।

उनके पिता धनदेव पेशे से एक किसान हैं और माता मघी देवी गृहणी हैं। भूपेंद्र और पुष्पा दोनों ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ पाठशाला जरोल से की, इसके बाद दोनों ने लंबाथाच (सिराज) कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई की।

भूपेंद्र सिंह बताते हैं कि बी.एड. की ट्रेनिंग के दौरान फीस और अन्य खर्चे पूरे करने के लिए उन्हें ढाबों और दुकानों में काम करना पड़ा, ताकि घर वालों पर आर्थिक बोझ न पड़े। लेकिन इन कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया, जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया और आज उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई। दोनों भाई-बहन अपने संघर्ष से एक मिसाल बन गए हैं, जो उन मिडल क्लास छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं जो सामाजिक दबाव और आर्थिक परेशानियों के बावजूद अपनी शिक्षा को जारी रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *