Shimlatransport

Shimla News: एचआरटीसी बसों की टाइमिंग पर सवाल, निजी बस संचालक ने चेताया चक्‍का जाम

हाइलाइट्स

  • पुराना बस स्टैंड में समय सारिणी को लेकर फिर भिड़े निगम व निजी बस के चालक परिचालक
  • निजी बस चालक परिचालक  के साथ मारपीट के आरोप, भडक़ी चालक परिचालक यूनियन

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता। राजधानी शिमला में एचआरटीसी बसों की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए निजी बस संचालक ने चक्‍का जाम की चेतावनी दी है। टाइमिंग को लेकर पुराना बस स्टैंड में निगम व निजी बस के चालक परिचालक की जमकर बहस हुई और हाथापाई भी हुई। निजी बस चालक- परिचालक ने मारपीट के आरोप लगाए हैं, इससे चालक परिचालक यूनियन भड़क गई है।

क्‍या कहते हैं निजी बस संचालक


निजी बस चालक परिचालक यूनियन के महासचिव अखिल गुप्ता ने बताया कि निजी बस का पुराने बस स्टैंड आईएसबीटी जाने का समय 2.08 का है लेकिन एचआरटीसी बस चालक ने काउंटर पर 1.50 पर ही बस लगा दी  और जबकि निगम की बस के चलने का समय  2.15 का था। इस बात पर जब निजी बस के चालक व परिचालक ने विरोध किया तो इस पर निगम के चालक ने निजी बस चालक परिचालक के साथ हाथापाई की। उन्होंने कहा कि निगम की बसें 25 -25 काउंटर पर खड़ी होती है जबकि इतना समय में किसी भी बस को नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है। निगम की बसें आरटीओ की समय सारिणी पर नहीं चल रही है। निजी बस के चालक परिचालक इसका विरोध करते हैं तो निगम के चालक परिचालक मारपीट पर उतर आते है। उन्होंने कहा कि निगम के चालक परिचालकों की ये गुंडागर्दी अब निजी बस चालक परिचालक बदार्शत नहीं करेंगे, क्योंकि वे भी अपनी रोजी रोटी कमाने ही फिल्ड में उतरें है। उन्होंने कहा बस आप्रेटरों को इस बारें बताया है  अब सभी बस ऑप्रेटरर्ज आंदोलन की तैयारी में हैं यदि निगम की बसें समय के अनुसार नहीं चली  तो निजी बस आप्रेटर्ज शहर में चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेवारी आरटीओ शिमला और एमडी एचआरटीसी की होगी।

मनमर्जी के समय पर चल रहे एचआरटीसी के रूट


शिमला सिटी प्राईवेट ऑप्रेटर्ज यूनियन के महासचिव सुनील चौहान ने कहा कि शिमला शहर में एचआरटीसी मनमर्जी के समय पर बसें चला रही है। न तो इन निगम के चालक परिचालकों के पास रूट परमिट हैं और न ही समय सारिणी। जबकि निजी बस चालक परिचालक आरटीओ द्वारा दी गई समय सारिणी पर बसें चला रहे हैं हर बस में टाईमिंग चार्ट है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बसों की समय सारिणी संशोशित करने की बात की जा रही है लेकिन न तो इस पर निगम गंभीर और न ही परिवहन विभाग। उन्होंने चेताया कि यदि निगम की बसें आरटीओ समय सारिणी पर नहीं चली तो  निजी बस चालक परिचालक आगामी एक सप्ताह में रणनीति तैयार कर चक्का जाम करेंगे और शहर जाम करेंगे।

 

इन रूटों पर भी एचआरटीसी का नहीं कोई समय


निजी बस चालक परिचालकों ने आरोप लगाया कि निगम की बसें आईएसबीटी को ही बिना समय पर नहीं चल रही। यूनियन के महासचिव अखिल ने कहा कि सुबह के समय में हनुमान मंदिर, बाशा, शोघी, घनाहट्टी, आदि क्षेत्रों में बिना रूट व समय सारिणी के बसें चल रही है। निगम की बसों का आरटीओ की समय सारिणी के अनुसार न चलना ही निजी व निगम के बीच चालक परिचालकों के साथ विवाद का कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133