ShimlaWeather Update

आसमान से बरसी आफत: नेहरुकुंड के समीप हिमस्‍खलन, चार एनएच समेत 241 सड़कें बंद

हाइलाइट्स

  • चार नेशनल हाईवे समेत 241 से ज्यादा सड़कें

  •  कई क्षेत्रों में बिजली और पानी  की सप्लाई ठप

  • किन्नौर और कुल्‍लू में स्‍कूल बंद, बोर्ड परीक्षाएं जारी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। आसमान से बर्फ और बारिश आफत बनकर बरस रही है।  ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार सुबह से बर्फबारी और मैदानी और निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड की चपेट में है। बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 241 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रोहतांग, लाहौल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, चंबा के पांगी-भरमौर, किन्नौर में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत कई इलाकों में बारिश होती रही। मनाली-लेह मार्ग पर नेहरुकुंड के समीप भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ। सड़क किनारे पार्क कर रखी चार गाड़ियां बर्फ में दब गई है। जानी नुकसान की कोई सूचना नही है।

कुल्लू, मनाली, चंबा और लाहौल में बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित


कुल्लू, मनाली, चंबा और लाहौल में बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मजिला कुल्लू में मूसलाधार बारिश होने से ब्यास नदी के साथ सरवरी खड्ड का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। छरूडू के पास भूस्खलन होने से कुल्लू-मनाली वामतट बंद हो गया है। भुंतर मणिकर्ण सड़क में जगह जगह भूस्खलन हुआ है। बर्फबारी और बारिश से जिला में कई सड़कों के साथ कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। किन्नौर और कुल्‍लू में शनिवार को खराब मौसम के कारण स्‍कूल बंद रहे। हालांकि बोर्ड परीक्षाएं जारी रही।

 

बारिश ने परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ाई


भारी बारिश के बीच शनिवार को हजारों विद्यार्थी हिमाचल बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे। मुख्यालय कुल्लू के सरवरी में स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा के साथ लगते हनुमानी बाग और खोरीरोपा में सरवरी खड्ड का पानी पार्किंग और फुटपाथ पर बह रहा है। पार्किंग में निजी स्कूल बस के साथ दस से 15 छोटे-बड़े वाहन फंस गए। वहीं, हनुमानी बाग तथा खोरीरोपा होकर ढालपुर पहुंचने वाले दोनों पैदल रास्ते भी बंद हो गए। ढालपुर पहुंचने के लिए राहगीरों को कुल्लू बस अड्डा से होते हुए वाया लोअर ढालपुर आना पड़ रहा है। कुल्लू-मनाली हाईवे पर भी रामशिला से कुल्लू की ओर आने वाली लाइन पर बारिश का पानी भर गया है। हाईवे आधा किलोमीटर में तालाब बना हुआ है। साथ ही सालो पुराना मलबा भी यहां से हटाया नहीं गया है।जिससे स्‍टूडेंटस को भारी परेशानी हुई।

चंबा में जमकर बरसात


चंबा में बारिश ने आफत बनकर बरस रही है। सुंडला-बनीखेत मार्ग पर सलंदरी पुल के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। गनीमत रही कि भूस्खलन की जद में कोई राहगीर या वाहन चालक नहीं आया। अन्यथा बडी दुर्घटना हो सकती थी। पहाड़ी से गिरे पत्थर और मलबे चौहडा डैम में गिरते भी नजर आए। विभागीय मशीनरी और लेबर ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 12:00 बजे यातायात को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा कर लोगों को राहत दी।

परीक्षा पत्र ले जा रहा वाहन बर्फ में फंसा, एक छात्रा का रेस्कयू किया


शनिवार को बारिश में परीक्षा पत्र ले जा रहा एक वाहन काजा के पास स्किड हो गया। इसमें सवार चार लोग बाल बाल बचे। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना काजा चुंग राम एवं उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे उसमें बैठे सभी लोगों को रेस्क्यू किया। जिसमे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, थाना काजा के रेस्क्यू दल ने खुरिक में बर्फबारी के कारण फंसी एक स्कूली छात्रा को बचाया और यह सुनिश्चित किया कि वह अपने परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचे।

लाहौल-स्पीति में जिस तरह से बर्फबारी हो रही है, इससे ढ़लान वाले इलाके व नालों में गलेशियर का खतरा अत्यधिक बड़ चुका है। समस्त जनता से अनुरोध है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता बेवजह घर से बाहर न निकलें। आपात स्थिति में कहीं भी जाना हो तो गलेशियर को मध्यनजर रखते हुए सर्दियों में जिन रास्तों का चयन किया गया हो उन्हीं रास्तों का प्रयोग करें। घर पर रहें और सुरक्षित रहें ।

मयंक चौधरी
जिला पुलिस अधीक्षक, लाहौल स्‍पीति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133