अहंकार छोड़, नाम जप ही सच्चा मार्ग: डिप्टी कमांडेंट लिटन धर
सुबाथू(सोलन)। “अहंकार छोड़, नाम जप करने से ही सच्चा मार्ग मिलता है।” यह प्रेरणादायक संदेश 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के डिप्टी कमांडेंट कर्नल लिटन धर ने सुबाथू गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर संगत को दिया। कार्यक्रम में कर्नल धर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और सभी को गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
गुरु पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को पंज प्यारों के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई, जबकि शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में संगत ने शब्द वाणी की मधुर धारा के बीच लंगर का आनंद लिया। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा ने मुख्य अतिथि कर्नल लिटन धर और अन्य संगतों को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया।
गुरु सिंह सभा के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि गुरु पर्व की तैयारियां पिछले एक सप्ताह से जारी थीं। सुबाथू गुरुद्वारा और पाइन ग्रो स्कूल की संगतों ने गुरु पर्व पर शब्द वाणी से सभी को निहाल किया। साथ ही, सुबाथू सेना के नेशनल बॉक्सिंग कोच सूबेदार विनोद, सूबेदार हरप्रीत सिंह, और उनकी टीम ने लंगर सेवा में विशेष योगदान दिया। सभा ने सेना और अन्य संगतों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।