Himachal

एचआरटीसी की बस में राहुल गांधी और अन्य नेताओं के दुष्‍प्रचार का चला दिया आडियो, चालक परिचालक पर बैठी जांच ,विपक्ष ने जांच पर उठाए सवाल

HRTC Bus Audio Controversy:  प्रदेश के शिमला में एचआरटीसी बस में राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो प्रोग्राम चलाने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत नवबहार निवासी सैमुयल प्रकाश ने मुख्यमंत्री कार्यालय को की है। शिकायत के अनुसार, 5 नवंबर को शिमला से संजौली रूट पर चल रही एचआरटीसी बस में तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चलाया गया, जिसमें संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भारत सरकार समेत अन्य नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत को निगम प्रबंधन को भेजा गया, जिसके बाद एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो ने बस के चालक और परिचालक से तीन दिन के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है। प्रबंधन ने इसे सार्वजनिक परिवहन सेवा में अनुचित और आपत्तिजनक करार देते हुए इस पर जवाब तलब किया है।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऑडियो प्रोग्राम किसने चलाया। बस के चालक और परिचालक ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे इसमें शामिल नहीं थे। इस घटना ने एचआरटीसी कर्मचारियों और प्रशासन के बीच चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

डिप्टी डिविजनल मैनेजर विनोद शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

उधर, भाजपा ने इस जांच पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने निशाना साधा है। शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभाती एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान सुक्खू सरकार बदला बदली की भावना से काम करती है।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस फेल, विकास ठप, जनता त्रस्त है और इस फेल सरकार के नेता जश्न मनाने चले है। इस सरकार को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की एक बस में राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो चलाकर दुष्प्रचार का मामला सामने आया है। इसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी है। दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारियों में वीरवार को दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो ने बस के चालक और परिचालक से तीन दिन के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा।
उन्होंने कहा कि यह केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है जहां कांग्रेस के नेता केवल मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते है। क परिवार की इतनी भी क्या अंध भक्ति हो गई जिसको लेकर आप छोटे-छोटे लोगों को परेशान कर रहे है, पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *