हिमाचल स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी निर्धारण में वेंडर्स और जनता की भागीदारी, कमेटी ने मांगे सुझाव
शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक समुचित नीति तैयार करने को लेकर बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक विधानसभा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने की। इस बैठक में शहरी विकास विभाग ने केंद्र सरकार की 2014 की स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी और हिमाचल प्रदेश सरकार की 2016 की नीति पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दी।
कमेटी के अध्यक्ष हर्ष वर्धन चौहान ने बताया कि पहली बैठक में पक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने सुझाव दिए हैं। हालांकि, पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पहले रेहड़ी-फड़ी वालों और आम जनता के सुझाव भी लिए जाएंगे। इसके लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें आम जनता और स्ट्रीट वेंडर्स के सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा। अगली बैठक 4 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें कानूनी और अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।