पेंशनर्स महासंघ ने मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए मांगा समय, प्रमुख मांगों पर चर्चा की उम्मीद
Indian Pensioners Federation Meeting: कुनिहार में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए समय मांगते हुए एक पत्र उनके विशेष सचिव को दिया। महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंदर पाल शर्मा ने जानकारी दी कि पत्र में मुख्यमंत्री के साथ शीघ्र बैठक की अपील की गई है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के सचिव ने संघ की समन्वय समिति के साथ जल्द ही बैठक आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया है।
महासंघ ने अपनी 15 सदस्यीय संयुक्त समन्वय समिति की सूची मुख्यमंत्री को भेजी है, जो संघ की प्रमुख मांगों पर चर्चा करेगी। इन मांगों में पेंशनर्स की देय बकाया राशि का शीघ्र भुगतान और सचिवालय कर्मचारी संगठन के नेताओं को दिए गए प्रिवीलेज नोटिस को वापस लेने की अपील प्रमुख हैं। इस संबंध में कुनिहार में आयोजित प्रेस वार्ता में महासंघ ने पेंशनर्स के हितों की रक्षा के लिए सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद जताई है।